करण ने बताया कि उन्होंने अपनी इस फिल्म को बंद नहीं किया है और वह इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा, फिल्म तख्त डिब्बाबंद नहीं हुई है। मैं 'रॉकी औैर रानी की प्रेम कहानी' के बाद 'तख्त' पर काम शुरू करूंगा।
उन्होंने कहा, यह मेरे जिगर का टुकड़ा है, जिसे दर्शकों के सामने लाने को बेताब हूं। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। ढ़ाई साल से मैं इसकी तैयारी कर रहा हूं और जल्द ही इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि फिल्म तख्त में शाहजहां के दो बेटों दारा शिकोह और औरंगजेब के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई दिखाई जाएगी। फिल्म में रणवीर सिंह, औरंगजेब के भाई दारा शिकोह का रोल करेंगे, जबकि विक्की कौशल मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में दिखने वाले हैं।
इस फिल्म में करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।