प्रोमो वीडियो में करण कुंद्रा हाथ में डंडा लिए सख्त अंदाज में डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते दिख रहे हैं, 'शराफत किस चिड़िया का नाम है लगता है ये लोग भूल चुके हैं। सब कुछ याद दिलाने का वक्त आ गया है। आ रहा हूं मैं… क्वीन के इस बैडएस जेल में… इन सभी को लाइन पर लाने… असली अत्याचारी खेल तो अब शुरू होगा।'
बता दें कि इस बैडएस जेल में बंद होने वाले सेलेब्स में निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, स्वामी चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा, बबीता फोगाट, शिवम शर्मा, सारा खान, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला और सायशा शिंदे का नाम शामिल है।