फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने के बाद करीना कपूर अब टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं। वह रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आएंगी। उनके इस फैसले का पूरे परिवार ने स्वागत और सपोर्ट किया है, लेकिन सैफ अली खान थोड़े बेचैन हो गए थे।
करीना कपूर ने बताया था कि पिछले कुछ समय में मुझे कई सारे शोज़ के ऑफर मिले लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि टेलीविजन में 12 से 14 घंटे काम करना पड़ता है। मैं आठ से नौ घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहती हूं। मैं एक वर्किंग मदर हूं और बेटे तैमूर के डिनर से पहले मैं घर पर होना पसंद करती हूं। यही एक समय होता है जब मैं उसके और परिवार से पास होना चाहती हूं।