हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें करीना कपूर सूत्रधार की भूमिका निभाती दिख रही हैं। प्रोमो में करीना चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान लिए शो की कहानी बताती हुई दिख रही हैं। सीरियल की कहानी एक जासूस और आतंकवादी पर आधारित है।
स्पाई बहू के रोल में सना सैयद और सेहबान आजीम दिखाई देंगे। करीना सीरियल के लिये एक नैरेटर की भूमिका निभा रही हैं। जैसे कि पहले 'गुम है किसी के प्यार में' में रेखा और 'चीकू की मम्मी' में मिथुन चक्रवर्ती को सूत्रधार बनते हुए देखा गया था। शो के प्रोमो के जरिये ये साफ कर दिया गया है कि करीना शो की नैरेटर होंगी ना की एक्टर। दिल टूट गया ना?