कार्तिक आर्यन अपनी हिट मूवी पति पत्नी और वो के सीक्वल में आएंगे नजर!

WD Entertainment Desk
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (13:05 IST)
Pati Patni Aur Woh Sequel: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। वह इन 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन के हाथ एक और फिल्म लग गई है। 
 
खबरों के अनुसर कार्तिक आर्यन साल 2019 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। पति पत्नी और वो में कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी।
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक ने फिल्म पति पत्नी और वो के सीक्वल के लिए हामी भर दी है। सीक्वल की स्क्रिप्ट पहले ही फाइनल हो चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक एक छोटे शहर के आम व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं।
 
कहा जा रहा है कि कार्तिक को पति पत्नी और वो 2 की पटकथा बहुत पसंद आई है। पति पत्नी और वो के सीक्वल का निर्माण भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा करेंगे। वहीं, इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख