'सत्यप्रेम की कथा' के बाद कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म का ऐलान, 'चंदू चैपिंयन' में आएंगे नजर

WD Entertainment Desk
बुधवार, 5 जुलाई 2023 (11:58 IST)
Kartik Aaryan next movie Chandu Champion: कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड के सक्सेफुल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। कार्तिक बैक टू बैक हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दे रहे हैं। कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी हिट साबित हुई है। वहीं अब उनकी अगली फिल्म की घोषणा हो गई है।
 
कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने इंडस्ट्री के पॉवरहाउस प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर कबीर खान के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जायेगा। 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया जाएगा।
 
फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित होगी। फिल्म की कहानी एक खिलाड़ी की असाधारण असल जीवन की कहानी है, जिसमें उसकी कभी हार न मानने की भावना को दर्शया गया हैं। कार्तिक इस फिल्म में चंदू का किरदार निभाएंगे।
 
फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला और कार्तिक आर्यन ने हाल ही में 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख