वहीं अब कैटरीना की बहन ईसाबेल कैफ ने जीजा विक्की कौशल का अपने परिवार में स्वागत किया और शादी की बधाई दी। ईसाबेल कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना-विक्की की शादी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कल मुझे एक भाई मिला। हमारी क्रेजी फैमिली में स्वागत है। मैं इससे ज्यादा धन्य महसूस नहीं कर सकती। आप दोनों को ढेर सारा प्यार और दुनियाभर की खुशियां मिले।'
इससे पहले सनी कौशल ने विक्की और कैटरीना की शादी की एक तस्वीर खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'आज दिल में एक और जगह बन गई… फैमिली में स्वागत है परजाई जी। इस खूबसूरत कपल को ढेर सारा प्यार और जिंदगीभर ढेर सारी खुशियां मिले।'
बता दें कि विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को एक भव्य मंडप में सात फेरे लिए। यह मंडप चारों तरफ से शीशे में बंद था। दोनों की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं थी। शादी में शामिल मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि शादी के बाद कैटरीना और विक्की ने अपनी कुछ वेडिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।