'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने बनाया खास प्लान, इस दिन रणबीर-आलिया करेंगे फिल्म का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च!

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (15:39 IST)
बॉलीवुड के लवली कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन भी नजर आने वाले हैं। 

 
इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने से पहले दर्शकों की उत्सुकुता को बढ़ाने के लिए फिल्म के बिहाइंड द सीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन को लेकर बनाई खास रणनीति के तहत रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक स्पेशल इवेंट में 15 दिसंबर को फिल्म का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च करेंगे।
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रणबीर और आलिया एक स्पेशल इवेंट में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के फर्स्ट पोस्टर को लॉन्च करने वाले हैं। यह इवेंट दिल्ली में 15 दिसंबर को आयोजित होगा। मेकर्स जल्द ही फिल्म रिलीज डेट अनाउंस करेंगे लेकिन उससे पहले फिल्म के बिहाइंड द सीन शेयर कर दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। 
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गणेश विसर्जन के मौके पर ये फिल्म रिलीज हो रही है। इस दिन महाराष्ट्र में हॉलीडे होता है जिसका फिल्म को फायदा हो सकता है। मेकर्स ने कई रिलीज डेट पर बातचीत करने के बाद इसे फाइनल किया है। 
 
बता दें कि ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट आधा दर्जन बार बदल चुकी है। कोविड के कारण भी फिल्म में कई अड़चन आई, फिल्म की शूटिंग तक रोकना पड़ी। वीएफएक्स में देरी हुई। इस वजह से बार-बार रिलीज डेट बदलना स्वाभाविक है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी