दिल्ली और यूपी पुलिस को पसंद आई विक्की-कैटरीना की शादी की सिक्योरिटी, कही यह बात

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (13:40 IST)
बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित शादी संपन्न हो चुकी है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को एक दूजे के हो गए हैं। इस कपल ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए। कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए कई इंतजाम किए थे।

 
कैटरीना और विक्की ने जब तक खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की, तब तक यह होटल से बाहर नहीं आ सकी थी। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को पहले ही हिदायत दे दी गई थी कि वे फोन लेकर ना आएं ताकि ‘विककैट’ की शादी की तस्वीरें लीक न होंने पाएं।
 
विक्की और कैटरीना की इस ‍सिक्योर एंड सीक्रेट वेडिंग दिल्ली और यूपी पुलिस को पसंद आई है। उन्होंने विककैट की शादी का सहारा लोगों को मैसेज देने के लिए किया है। दिल्ली और यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विक्की और कैटरीना की शादी का उदाहरण देते हुए लोगों से खास अपील की है।
 
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपना पासवर्ड सुरक्षित रखने की सलाह देते हुए विककैट की शादी का हवाला दिया। उन्होंने लिखा, 'हैलो जनता, अपने पासवर्ड को #VicKat की शादी की तरह सुरक्षित रखें।'
 
वहीं यूपी पुलिस ने भी लोगों को साइबर सेफ्टी पर हिदायत देते हुए इस शादी का हवाला दिया। यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, 'साइबर क्रिमिनल्स से बचने के लिए विक्की कैटरीना की तरह ऑनलाइन सुरक्षा के दायरे में रहें।
 
बता दें कि विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को एक भव्य मंडप में सात फेरे लिए। यह मंडप चारों तरफ से शीशे में बंद था। दोनों की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं थी। शादी में शामिल मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि शादी के बाद कैटरीना और विक्की ने अपनी कुछ वेडिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी