इस प्रोमो के साथ सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, अपने देश का नाम रोशन करके केबीसी के मंच पर आने वाले हैं टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज और श्रीजेश। इस खास शो को 17 सितंबर को रात 9 बजे दर्शक देख सकेंगे। जहां ये ये दोनों अपने संघर्ष और ओलपिंक के अनुभव शेयर करते दिखाई देंगे।