बिकिनी पहन सारा अली खान ने दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरें वायरल
रविवार, 12 सितम्बर 2021 (13:01 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं।
हाल ही में सारा ने अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है। सारा की यह तस्वीरें मालदीव वेकेशन के दौरान की है।
इन तस्वीरों में सारा अली खान नियॉन कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कलरफुल प्रिंटेड सारॉन्ग कैरी किया है। नो मेकअप लुक में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही है।
तस्वीरों में सारा बेहद हॉट अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'हर दिन को जज मत करो, वह भी यह देखते हुए कि आप उसे कैसे सींच रहे हैं। इस बात पा ध्यान दो कि पेड़ के बीज आपने किस तरह लगाए हैं।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आई थीं। वह जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखेंगी।