इन प्रोमो वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार 'बिग बॉस 15' की थीम 'जंगल' होगी। वहीं अब इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने शो में प्रतियोगियों के सामने आने वाली कठिनाइयों की एक झलक दिखाई हैं।
प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को बिना सविधशओं के खुले आसमान के नीचे रहना होगा। वीडियो में सलमान खान कर रहे हैं, यहां जगने-जगाने की, चिढ़ने-चिढ़ाने की तो है। लेकिन कहां हैं सुविधाएं सोने की विश्वसुंदरी।