दरअसल, कविता कौशिक ने अपने लंबे घने खूबसूरत बालों को एक नेक काम की वजह से कटवा दिया है। कविता ने अपने बालों को कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने के लिए दान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है।
इस वीडियो में कविता कौशिक एक सैलून में बैठी नजर आ रही हैं और उन्होंने कटे हुए बाल अपने हाथ में पकड़े हुए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कविता ने लिखा, 'और ये कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाने के लिए डोनेट किया है। मेरा नया लुक, वेट करो यार।'