इस नेक काम के लिए कविता कौशिक ने कटवाए अपने लंबे घने बाल

गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (12:24 IST)
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कविता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। लेकिन वह इन दिनों एक नेक काम की वजह से सुर्खियों में हैं।

 
दरअसल, कविता कौशिक ने अपने लंबे घने खूबसूरत बालों को एक नेक काम की वजह से कटवा दिया है। कविता ने अपने बालों को कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने के लिए दान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है।
 
इस वीडियो में कविता कौशिक एक सैलून में बैठी नजर आ रही हैं और उन्होंने कटे हुए बाल अपने हाथ में पकड़े हुए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कविता ने लिखा, 'और ये कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाने के लिए डोनेट किया है। मेरा नया लुक, वेट करो यार।'
 
कविता कौशिक के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कविता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, नर्वस… लेकिन नए लुक के लिए एक्साइटेड हूं। 
 
बता दें कि कविता कौशिक के बेटे रेयान भी नेशनल कैंसर डे के मौके पर अपने बालों को कैंसर के मरीजो के लिए डोनेट कर चुके हैं। गाइडलाइन्स के मुताबिक जितने लंबे बाल चाहिए थे उसके लिए रेयान ने करीब 2 साल तक अपने बाल बढ़ाए थे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी