कियारा आडवाणी ने 'योद्धा' की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आउटस्टैंडिंग सिद्धार्थ, तुमने हम सब को प्राउड फील कराया है।'
कियारा ने लिखा, इस जॉनर में सबसे बढ़िया में से एक। सागर और पुष्कर, भरोसा नहीं हो रहा है कि यह आपका पहला काम है। कियारा ने दिशा पाटनी और राशि खन्ना के लिए लिखा, इन दो महिला योद्धाओं से सावधान रहिए। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू, प्रशंसा स्वीकार करें।