Film Patna Shuklla: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जल्द ही फिल्म 'पटना शुक्ला' में नजर आने वाली हैं। विवेक बुडाकोटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में रवीना वकील तन्वी शुक्ला के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म को सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान के प्रोडक्शंस हाउस ने बनाया है।
रवीना टंडन का कहना है कि उनकी फिल्म पटना शुक्ला में उनके किरदार तन्वी शुक्ला से कई महिलायें प्रेरित होंगी और जुड़ाव महसूस करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, तन्वी शुक्ला एक ऐसा किरदार है जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करेगा।
रवीना ने कहा, मैं तन्वी जैसे कई लोगों से मिली हूं, इसलिए मुझे यह रोल परिचित लगा, जिससे मैं तुरंत उसकी कहानी से जुड़ गई। तन्वी की जड़ें शहर में हैं, इसलिए मैंने पटना लहजा और लोगों की मानसिकता को समझने में समय बिताया।मुझे उम्मीद है कि तन्वी की कहानी देखने के बाद कई महिलाएं इससे प्रेरित होंगी।
फिल्म पटना शुक्ला में रवीना टंडन के अलावा अनुष्का कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं।फिल्म पटना शुक्ला 29 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।