कृति खरबंदा ने यह भी बताया कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, 'हाय! यह मेरा मलेरिया वाला चेहरा है। यह बीमारी ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी, क्योंकि मुझे अपने काम पर लौटना है।'
उन्होंने आगे लिखा, जो लोग मेरे लिए परेशान हैं उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि आज मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और उम्मीद है कि कल मैं और बेहतर हो जाऊंगी। इस साल ने मुझे धैर्य रखना और खुद से प्यार करना सिखाया है। आप लोगों को सभी अपडेट्स मिलती रहेगी आपके प्यार के लिए धन्यवाद।