कृति सेनन का कहना है कि दर्शक इन गानों को आइटम सॉन्ग क्यों कहते हैं, इन गानों में ऐसा क्या है वास्तव में ये बात आज तक मुझे समझ नहीं आई। ये बस एक डांस है जो फिल्म में केवल मनोरंजन के लिए जोड़ा जाता है। और इन गानों को लोग बहुत पसंद करते हैं, फिर भी लोग इन्हें आइटम नंबर कहते हैं भला क्यों?
कृति ने आगे कहा कि ये पक्षपात तब है जब एक एक्ट्रेस इस तरह के गानों में काम कर रही है। लेकिन एक्टर्स को इस तरह के टैग का खामियाजा कभी नहीं भुगतना पड़ेगा। कृति ने कहा कि जब आमिर खान, शाहरुख खान या सलमान खान फिल्मों में ऐसे विशेष गाने करते हैं, तो उन्हें कभी आइटम नंबर नहीं कहा जाता है। फिर जब एक्ट्रेस ऐसा ही करती हैं तो ये बदलाव क्यों? इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है।