जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने फिल्म रिव्यू करने से किया तौबा, बोले- आई क्विट...

रविवार, 25 सितम्बर 2022 (12:11 IST)
अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके बीते दिनों काफी मुश्किल वक्त का सामना कर रहे थे। केआरके को पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि अब केआरके को जमानत मिल गई है। 

 
केआरके के ट्वीट्स और रिव्यूज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। लेकिन अब केआरके के फिल्मों का रिव्यू नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'आई क्विट, विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी जिसका मैं रिव्यू करूंगा। मेरे रिव्यूज पर भरोसा करने और मुझे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा क्रिटिक बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।'
 
उन्होंने आगे लिखा, बॉलीवुड के उन लोगों का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे बतौर क्रिटिक कभी नहीं अपनाया न ही आगे बढ़ने का मौका दिया। मैं रिव्यू करना बंद कर दूं, इसके लिए आप ही लोगों ने मेरे खिलाफ केस बनवाए और मुझे जेल भिजवाया।
 
केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग उनके इस कदम से खुश हैं तो कुछ नाराजगी भी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं आपके ज्यादातर ट्विट्स से सहमत नहीं होता हूं लेकिन आप बॉलीवुड को लेकर सही हैं। आप रिव्यू करते रहिए।' 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी