कृष 4 की रिलीज डेट घोषित... तीन साल बाद

अभी-अभी क्रिसमस गया है और इस त्योहार पर पिछले कुछ वर्षों से जो भी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं, रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल कर रही है। 
 
शायद इसी कारण 2020 के क्रिसमस पर अभी से इस बात की घोषणा कर दी गई है कि कौन सी फिल्म आएगी। राकेश रोशन ने ट्वीट कर बताया है कि 2020 के क्रिसमस पर वे अपनी फिल्म 'कृष 4' रिलीज करेंगे। 
 
10 जनवरी को रितिक का जन्मदिन है। इसी बात का तोहफा उन्होंने रितिक के फैंस को दिया है। एक तरह से अधिकृत रूप से इस बात की घोषणा हो गई है कि 'कृष 4' बनने वाली है। 
 
लंबे समय से चर्चा चल रही है कि इस सफल सीरिज का चौथा भाग राकेश रोशन बनाने वाले हैं। राकेश इसकी स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। वे कृष 4 को भव्य तरीके से बनाना चाहते हैं जिसका बजट 200 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी