कोरोना वायरस संकट के बीच लोग धीरे-धीरे अपने काम पर लौटने लगे हैं। वहीं बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को भी दोबारा काम शुरु करने की इजाजत मिल चुकी है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की टीम जल्द ही शूटिंग के लिए लंदन रवाना होने वाली है।
बीते दिनों अक्षय कुमार ने बेलबॉटम की मुख्य स्टार कास्ट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, हम जो काम सबसे अच्छा करते हैं, उसके शुरू करने वाले हैं। समय आ गया है कि काम पर लौटा जाए। बेलबॉटम अगले महीने से फ्लोर पर जाने वाली है।'
फिल्म की कहानी असीम अरोरा और परवीज शेख ने लिखी है। बेलबॉटम का निर्माण वाशु और जैकी भगनानी के साथ निखिल आडवाणी कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता और वाणी कपूर के अलावा हुमा कुरैशी भी अहम किरदार में नजर आएंगी।