बीएमसी ने सील की लता मंगेशकर की बिल्डिंग, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर कही बात

Webdunia
रविवार, 30 अगस्त 2020 (12:30 IST)
देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में हालात काफी खराब नजर आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि बीएमसी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बिल्डिंग सील को ‍सील कर दिया है। 

 
दरअसल, इस बिल्डिंग में उम्रदराज लोगों की संख्या ज्यादा है ‍जिसके बाद बीएमसी ने इसे सील करने का निर्णय लिया है। खबरों के अनुसार लता मंगेशकर के परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि, हम लोगों को शाम से ही इस बारे में कॉल आ रही है कि प्रभुकुंज बिल्डिंग सील कर दी गई है।

ALSO READ: कोरोनावायरस से जंग जीतकर जेनेलिया डिसूजा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- अकेलापन आपका समय बीतने नहीं देता...
 
बिल्डिंग की सोसायटी और बीएमसी ने मिलकर इस बात का निर्णय लिया है कि बुजुर्ग लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग को सील किया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।
 
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, इस तरह की एहतियात बरतना जरूरी भी है। गणेश चतुर्थी सेलीब्रेशन को भी फैमिली में काफी सिंपल तरीके से मनाया ताकि हम सोशल डिस्टेंसिंग में सहयोग और सपोर्ट दे सकें। कृप्या हमारे परिवार के सदस्यों की सेहत को लेकर किसी भी तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया ना दें।
 
हम एक बिल्डिंग सोसायटी के तौर पर सुरक्षा के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और इसके अलावा दूसरे लोगों और बुजुर्गों की सुरक्षा बनाए रखने में भी सहयोग दे रहे हैं। लोगों की दुआओं से हमारा परिवार सुरक्षित है।
 
बता दें कि 90 साल लता मंगेशकर इन दिनों अपने घर पर ही समय बिता रही हैं। वो इस दौरान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख