जानिए कितनी थी लता मंगेशकर की पहली कमाई

Webdunia
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (16:40 IST)
भारतीय सिनेमा जगत में करीब आठ दशक तक लता मंगेश्कर ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को दीवाना बनाया लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य है जिन्हें आज की पीढ़ी नही जानती है। 28 सिंतबर 1929 को मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में जन्मीं लता मंगेश्कर ने साल 1942 में किटी हसाल के लिए अपना पहला गाना गाया था।

 
लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेश्कर को उनका फिल्मों के लिए गाना पसंद नही आया और उन्होंने उस फिल्म से लता के गाए गीत को हटवा दिया था। हालांकि इसी साल लता जी को पहली मंगलगौर में अभिनय करने का मौका मिला। लता मंगेशकर की पहली कमाई 25 रुपए थी जो उन्हें एक कार्यक्रम में स्टेज पर गाने के दौरान मिली थी।
 
खबरों के मुताबिक, लता मंगेशकर की कुल प्रॉपर्टी करीब 50 मिलियन अमरीकी डालर के आसपास है जो कि भारतीय रुपयों में करीब 368 करोड़ रुपए होती है। लता जी की अधिकांश कमाई उनके गानों की रॉयल्‍टी और उनके निवेश से आती थी। वह साउथ मुंबई के पॉश इलाके में रहती थीं। लता मंगेशकर पेडर रोड स्थित प्रभुकुंज भवन में रहती थीं।
 
बहुत कम लोगो को पता होगा कि लता मंगेश्कर का असली नाम हेमा हरिदकर है। बचपन के दिनो से उन्हे रेडियो सुनने का बड़ा ही शौक था। जब वह 18 वर्ष की थी तब उन्होंने अपना पहला रेडियो खरीदा था और जैसे ही उन्होंने रेडियो ऑन किया तो केएल सहगल की मृत्यु का समाचार उन्हें प्राप्त हुआ। बाद में उन्होंने वह रेडियो दुकानदार को वापस लौटा दिया।
 
लता मंगेश्कर को अपने बचपन के दिनों में साइकिल चलाने का काफी शौक था जो पूरा नहीं हो सका अलबत्ता उन्होंने अपनी पहली कार 8000 रुपए में खरीदी थी। लता मंगेश्कर मसालेदार भोजन करने का शौक रखती थीं और एक दिन में वह तकरीबन 12 मिर्चे खा जाती है। उनका मानना था कि मिर्चे खाने से गले की मिठास बढ़ जाती है। 
 
यूं तो लता मंगेशकर ने अपने सिने करियर में कई नामचीन अभिनेत्रियों के लिए पार्श्वगायन किया लेकिन अभिनेत्री मधुबाला जब फिल्म साइन करती थी तो अपने कांट्रेक्ट में इस बात का उल्लेख करना नही भूलती थी कि उनके गाने लता मंगेशकर को गाने का अवसर दिया जाए।
 
लता मंगेशकर फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला है जिन्हें भारत रत्न और दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हुआ। उनके अलावा सत्यजीत रे को ही यह गौरव प्राप्त है। वर्ष 1974 में लंदन के सुप्रसिद्ध रॉयल अल्बर्ट हॉल में उन्हें पहली भारतीय गायिका के रूप में गाने का अवसर प्राप्त है।

यह भी पढ़िए 
 
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में क्या शाहरुख खान ने थूका?

12 मिची खाती थी, 8 हजार में पहली कार खरीदी, द किंग एंड आई पसंदीदा फिल्म थी लता की

लता मंगेशकर से ऐसी बातचीत जो उन्होंने किसी से पहली बार ही की थी

नन्हे ऋषि कपूर को गोद में लिए नजर आई लता, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर

आशा भोसले ने लता के साथ शेयर की अपने बचपन की तस्वीर

लता मंगेशकर ने आखिरी बार शेयर किया था यह वीडियो
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख