कोरोना और निमोनिया से जंग जितने के बाद आखिरकार स्वर कोकिला 6 फरवरी को जिंदगी की जंग हार गईं। 92 साल की लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाकी पार्क में किया गया।
लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में हजारों लोग उन्हें विदाई देने उमड़े। जिस सड़क से लता जी की अंतिम यात्रा गुजरी वहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी। राजनेता, सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। देखिए लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा की तस्वीरें....
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे।