लता मंगेशकर वीडियो में कहती हैं, मेरे पूज्य पिताजी इतनी बड़ी दुनिया में हमें अकेला छोड़कर चले गए। लेकिन मैंने हमेशा उन्हें अपने पास ही पाया है। कई बार मुझे ऐसा लगा कि वो मेरे पास बैठे हैं, मुझे गाना सिखा रहे हैं। अगर मुझे किसी बात का डर लगता था तो मुझे लगता था कि वो मेरे सिर पर हाथ रखकर कह रहे हैं कि डरो मत बेटा, मैं हूं. इसी तरह हमारे पचास वर्ष गुजरे हैं।
वह कहती हैं, अगर वो मेरे पास नहीं होते तो सोचिए मुझ जैसी बहुत ही छोटी सी गायिका क्या उसे इतनी शौहरत, इज्जत मिलती? मुझे नहीं लगता। ये उनका आशीर्वाद है जो मुझे इतना नाम मिला है।