सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर पौराणिक शो 'विघ्नहर्ता गणेश' ने हर बार अपने दर्शकों से जुड़ने में सफलता पाई है और अब यह शो दर्शकों का पसंदीदा बन गया है। इसमें भगवान गणेश के रोल में अद्वैत कुलकर्णी, भगवान शिव के रोल में मलखान सिंह और पार्वती माता के रोल में मदिराक्षी मुंडले बड़ी सहजता के साथ अपने किरदार निभा रहे हैं।
आने वाले ट्रैक में एक नया अध्याय शुरू होगा, जिसके लिए एक्टर लवीना टंडन को मीरा बाई के किरदार के लिए चुना गया है।यह कथा मीराबाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिछले जन्म में माधवी कहलाती थीं। उनकी दोनों जिंदगियों की एक समान कड़ी यह है कि वो भगवान कृष्ण की समर्पित भक्त थीं और उन्हें पूरे ह्रदय से पूजती थीं।
अपने दोनों जन्मों में भले ही उनका विवाह हुआ था, लेकिन भगवान कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति का सिलसिला कभी नहीं थमा। इस कारण से उन्होंने घर में बहुत तनाव झेला, लेकिन कभी हार नहीं मानी, क्योंकि राधा ने एक बार उनसे कहा था कि भगवान कृष्ण अपने भक्तों की इच्छा कभी अधूरी नहीं छोड़ते।
अपने रोल और इस शो का हिस्सा बनने को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए लवीना टंडन ने कहा, मैं जो रोल निभाने वाली हूं, वो बड़ा पेचीदा है, लेकिन साथ ही बड़ा पवित्र और निष्पाप है। मैं इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि यह अनोखा और चुनौतीपूर्ण है। भगवान कृष्ण के प्रति मीरा बाई की भक्ति को साकार करना मेरे लिए बहुत दिलचस्प होगा।