किसान आंदोलन की बुजुर्ग दादी को बि‍कलिस बानो बताकर फंसीं कंगना रनौट, मिला कानूनी नोटिस

Webdunia
गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (12:58 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन पर बयानबाजी की थी। उन्होंने एक फर्जी ट्वीट को भी रीट्वीट कर दिया जिसमें किसान आंदोलन में आई हुई एक वृद्ध महिला को शाहीन बाग के एंटी सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया गया था।

 
ट्विटर पर भारी आलोचना का सामना करने के बाद कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में कंगना ने वृद्ध महिला की तस्वीर शेयर करते हुए यहां तक कह दिया कि बिलकिस बानो जैसी प्रोटेस्टर 100-100 रुपए के लिए किसी भी आंदोलन में शामिल हो जाती हैं। 
 
अपने इसी ट्वीट के कारण लोगों की आलोचना झेल चुकी कंगना को अब एक वकील ने लीगल नोटिस भेजा है। खबरों के अनुसार पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के वकील और सोशल एक्टिविस्ट हाकम सिंह ने यह लीगल नोटिस कंगना को भेजा है। इस नोटिस में कंगना को 7 दिन के अंदर माफी मांगने को कहा गया है।
 
कंगना को किसान आंदोलन में शामिल होने वाली बुजुर्ग 'दादी' के लिए अपशब्द बोलेने के लिए माफी मांगने को कहा गया है। लीगल नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर 7 दिन के भीतर कंगना माफी नहीं मांगती हैं तो उन पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया जाएगा। 
 
किसान आंदोलन का विरोध किए जाने पर कंगना को न केवल आम लोगों की बल्कि सिलेब्रिटीज की भी आलोचना झेलनी पड़ रही है। कंगना के ट्वीट पर हिमांशी खुराना, एमी विर्क, सरगुन मेहता जैसे सिलेब्रिटीज ने खुलकर आलोचना की है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख