बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई लव आज कल, मंडे टेस्ट में फेल

Webdunia
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (12:49 IST)
किसी भी फिल्म के लिए मंडे टेस्ट महत्वपूर्ण होता है कि क्योंकि इसी दिन के कलेक्शन के आधार पर कहा जाता है कि फिल्म कितना आगे जाएगी और इस टेस्ट में वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई लव आज कल बुरी तरह फ्लॉप रही है। 
 
फिल्म वीकडेज़ पर ही अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी तो वर्किंग डे में तो फिल्म का धड़ाम होना निश्चित ही था। सोमवार को फिल्म ने मात्र 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इससे साफ जाहिर हो गया कि दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है। 
 
इसके पहले फिल्म ने पहले दिन वैलेंटाइन डे होने के कारण अच्‍ची शुरुआत करते हुए 12.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन जैसे ही फिल्म की रिपोर्ट निगेटिव आई फिल्म के कलेक्शन नीचे आ गए। 
 
शनिवार को 8.01 करोड़ और रविवार को 8.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही फिल्म कर पाई। चार दिनों में यह फिल्म 31.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। 
 
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख