mansi sharma blessed with baby girl: टीवी एक्ट्रेस मानसी शर्मा के घर दूसरी बार किलकारियां गूंज गई है। एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस साल मई में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। मानुसी ने हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस से शादी की है।
बता दें कि मानसी और युवराज 21 फरवरी 2019 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे। मानसी पवित्र रिश्ता, देवों के देव महादेव और महाभारत जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।