महेश बाबू की अगली फिल्म से उनके आर्मी अफसर लुक ने उड़ा दिए सबके होश

महेश बाबू अपनी आगामी फिल्म 'सरिलेरू निकवारु में एक आर्मी अफसर की भूमिका निभा रहे है, फिल्म में उनके आर्मी अफसर के लुक ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है।

ALSO READ: ड्रीम गर्ल : फिल्म समीक्षा
 
महेश बाबू पर यह लुक काफी सूट हो रहा है। आर्मी अफसर की वर्दी में महेश बाबू काफी आकर्षक लग रहे है। पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने आर्मी अफसर का किरदार निभाया है, जो आज भी लोगो के जहन में तरोताज़ा है।
 

शाहरुख खान-
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपनी फिल्म 'जब तक है जान' में एक आर्मी अफसर का किरदार निभाया है, जिसमे उनकी मुस्कान और रुबाबदार लुक ने लोगो को अपना दीवाना बना दिया, आज भी उनका यह किरदार लोगो का सबसे पसंदीसा है। उनका यह किरदार हमेशा लोगो के जहन में कायम है।


अक्षय कुमार-
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार का नाम भी बेस्ट आर्मी ऑफिसर लुक की लिस्ट में शामिल है। फिल्म 'हॉलिडे' में अपने क्लीन शेव आर्मी लुक से सबको अपना दीवाना बना दिया था। दिल्ली के मुंडे ने हर किसी को अपने लुक से दीवाना बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ी।

विक्की कौशल-
बात आर्मी अफसर के लुक की हो और विक्की कौशल का नाम उसने में आए ऐसा हो ही नहीं सकता लड़कियों को अपना दीवाना बनाकर अपनी अदाकारी का 'जोश हाई' रख कर विक्की ने अपने लुक से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा- 
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने लुक से काफी कहर ढाया, बात उनकी परफेक्ट बॉडी की हो या उनके जॉलाइन की दर्शकों के लिए सिद्धार्थ का यह लुक एक कम्पलीट पैकेज साबित हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी