शाहरुख खान-
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपनी फिल्म 'जब तक है जान' में एक आर्मी अफसर का किरदार निभाया है, जिसमे उनकी मुस्कान और रुबाबदार लुक ने लोगो को अपना दीवाना बना दिया, आज भी उनका यह किरदार लोगो का सबसे पसंदीसा है। उनका यह किरदार हमेशा लोगो के जहन में कायम है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने लुक से काफी कहर ढाया, बात उनकी परफेक्ट बॉडी की हो या उनके जॉलाइन की दर्शकों के लिए सिद्धार्थ का यह लुक एक कम्पलीट पैकेज साबित हुआ।