महेश मांजरेकर ने कहा, मुझे लगता है कि शाहरुख खान वह अभिनेता हैं जो अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि वह अपनी शैल नहीं तोड़ना चाहते। ऐसे अभिनेता अपने इन दायरों में बहुत कंफर्टेबल हो चुके हैं और वह इस जोन से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं कि मेरी ये पिक्चर चली मैं लवरबॉय बना और वो हिट हुआ।
उन्होंने कहा, लेकिन अब इन्हें ये धारणा तोड़नी होगी। शाहरुख खान आजकल वह रोल्स कर रहे हैं जो रणवीर सिंह और रणबीर कपूर भी कर रहे हैं। तो सब शाहरुख खान को ही क्यों देखेंगे। जनता अब शाहरुख खान को ऐसा रोल निभाते देखना चाहती है, जिसके बाद वह सिर्फ ये कह पाएं कि ये किरदार सिर्फ शाहरुख खान ही निभा सकते थे।
बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद से शाहरुख खान ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी। अब वह फिल्म 'पठान' से कमबैक करने वाले हैं। बीते दिनों वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग दुबई में कर रहे थे। वहीं इन दिनों आयुष शर्मा और सलमान खान फिल्म 'अंतिम' के प्रमोशन में बिजी हैं। महेश मांजरेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।