मलाइका अरोरा खान बॉलीवुड की स्टाइलिश फैशन ऑइकॉन मानी जाती हैं। फिल्में वे न के बराबर करती हैं, लेकिन चर्चा में कैसे रहा जाए इसका बहुत ध्यान रखती हैं। कभी अपने से उम्र में छोटे अर्जुन कपूर के साथ उनके इश्क चर्चे होते हैं तो कभी ऐसी-ऐसी ड्रेसेस पहनती हैं कि फैंस दंग रह जाते हैं। उम्र बढ़ने के बावजूद उनकी खूबसूरती कायम है। फिगर उनका मैंटेन है और इस मामले में वे अपने से उम्र में कहीं छोटी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं।
हाल ही में मलाइका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे बिल्डिंग से निकल कर अपनी कार में बैठ रही हैं। छोटा- सा यह वीडियो है, लेकिन मलाइका ने स्किन कलर की टाइट ड्रेस जो पहनी है उससे सोशल मीडिया यूजर्स दंग हैं।