मलाइका ने लिखा, 'आप सभी को पहले से होली की शुभकामनाएं। आप सभी सुरक्षित रहें और घर पर ही रहें।' तस्वीर में मलाइका ट्रैक पैंट और स्पोर्ट ब्रा में दिख रही हैं। वह पोनी टेल बनाए हुए अपना बैक साइड फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
बता दें कि मलाइका अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। दोनों अपने प्यार का खुलकर इजहार कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले अर्जुन से फैंस ने पूछा था कि वह मलाइका से कब शादी करेंगे? अर्जुन ने कहा था, जब भी हम शादी करेंगे तो सभी को जरूर बताएंगे। अभी हमने शादी के बारे में नहीं सोचा है। हम अपना रिलेशन एंजॉय कर रहे हैं और जब सही वक्त आएगा तो शादी भी कर लेंगे।