इस पर मलाइका ने हंसते हुए जवाब दिया और लिखा, 'हाहाहा... कमीनी'। यह पहली बार नहीं है जब फराह खान ने मलाइका की तस्वीरों पर इस तरह उनसे सवाल पूछा हो। इससे पहले मलाइका मालदीव में छुट्टियां मना रहीं थीं और उस दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रहीं थीं, उस तस्वीर पर भी फराह ने उनसे सवाल पूछा था, 'ये तस्वीरें कौन क्लिक कर रहा है?'