साउथ एक्टर विनोद थॉमस का निधन, होटल में खड़ी कार में मिला शव

WD Entertainment Desk

रविवार, 19 नवंबर 2023 (11:17 IST)
Vinod Thomas found dead: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयाली फिल्मों के मशहूर एक्टर विनोद थॉमस का 45 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पंपडी के पास एक होटल में खड़ी कार में मृत पाए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
खबरों के अनुसर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके परिसर में खड़ी एक कार में एक व्यक्ति पड़ा है। पुलिस ने वहां पहुंचकर एक्टर को कार से निकाला और करीबी अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमने एक्टर को कार के अंदर पाया था। आवाज देने के बावजूद जब कार के गेट नहीं खुले तो उनकी कार का साइड का शीशा तोड़ दिया गया। इसके बाद उनको अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 
 
आशंका जताई जा रही है कि विनोद थॉमस की मौत का कारण कार में चल रहे एसी से निकली जहरीली गैस हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही की जा सकेगी। 
 
विनोद थॉमस मलयाली फिल्मों के बड़े एक्टर थे। उन्होंने अय्यप्पनम कोशियुम, नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला, ओरु मुराई वनथ पथाया, हैप्पी वेडिठग जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी