पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमने एक्टर को कार के अंदर पाया था। आवाज देने के बावजूद जब कार के गेट नहीं खुले तो उनकी कार का साइड का शीशा तोड़ दिया गया। इसके बाद उनको अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
विनोद थॉमस मलयाली फिल्मों के बड़े एक्टर थे। उन्होंने अय्यप्पनम कोशियुम, नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला, ओरु मुराई वनथ पथाया, हैप्पी वेडिठग जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया था।