मलयालम एक्टर वीपी खालिद का निधन, फिल्म के सेट पर मिला शव

Webdunia
शुक्रवार, 24 जून 2022 (17:19 IST)
Photo - Twitter
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर वीपी खालिद का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन शूटिंग लोकेशन पर हुआ। वह वैक्कम में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के सेट पर थे जहां उन्हें बाथरूम में बेहोशी की हालत में पाया गया।
 
खबरों के अनुसार शूटिंग लोकेशन पर नाश्ता करने के बाद वीपी खालिद बाथरूम में गए। कुछ देर तक जब वह नहीं लौटे तो वहां मौजूद लोगों ने उनकी तलाश की। काफी देर तलाश करने के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में बाथरूम में पाया गया जिसके बाद एक्टर को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
वीपी खालिद एक लोकप्रिय मंच अभिनेता थे और उन्होंने लंबे समय तक एलेप्पी थियेटर्स के साथ काम किया। उन्हें सिटकॉम मरियमयम में सुमेश के किरदार के लिए जाना जाता था। उनके हास्य और अभिनय के अंदाज ने फैंस को दीवाना बनाए रखा। वीपी खालिद के निधन से मलयालम सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख