नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सूप' में साथ नजर आएंगे मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा

शनिवार, 5 मार्च 2022 (16:42 IST)
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'सूप' है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज में दो बेहतरीन कलाकार साथ काम करते नजर आने वाले हैं। 'सूप' में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

 
सूप एक डार्क कॉमेडी क्राइम ड्रामा है। सूप की शूटिंग शुरू हो गई है। नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज सूप का ऑन लोकेशन वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की है।
 
'सूप' में मनोज और कोंकणा पति-पत्नी के किरदारों में हैं। कोंकणा का किरदार स्वाति शेट्टी एक बेहद खराब कुक है, जो एक दिन अपना रेस्टोरेंट खोलने का सपना देख रही है, लेकिन उसका पति प्रभाकर उसकी ख्वाहिशों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं रखता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी