सनी लियोनी की वेब सीरीज 'अनामिका' एमएक्स प्लेयर पर इस दिन होगी रिलीज

शनिवार, 5 मार्च 2022 (16:29 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी जल्द ही स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 'अनामिका' में नजर आने वाली हैं। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित की गई इस सीरीज़ में एक बेहद होशियार एजेंट की तलाश की जा रही है, जो अपनी याददाश्त खो चुकी है और अपने फर्ज से भटक गई हैं। 

 
8 एपिसोड की इस एक्शन सीरीज़ में समीर सोनी, सोनाली सहगल, राहुल देव, शहज़ाद शेख और अयाज़ खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह सीरीज़ 10 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होगी।
 
सनी लियोनी ने फिल्म में एक्शन सीन के लिए कड़ी मेहनत की और सेट पर खुद ही सारे एक्शन सीक्वेंस किए। इस सीरीज़ में एक्शन सीक्वेंस करने को लेकर सनी लियोनी ने कहा, अनामिका के लिए शूटिंग करना मेरे सबसे यादगार अनुभवों में से एक है। 
 
उन्होंने कहा, अनामिका में टाइटल रोल निभाने के लिए मुझे सेट पर कुछ बेस्ट फाइट मास्टर्स से ट्रेनिंग लेनी पड़ी। मैंने अपने पॉश्चर्स पर काम किया, गन-फू सीखा और खुद से ही हर एक्शन सीक्वेंस करने की कोशिश की। मुझे इस जॉनर का कॉन्टेंट हमेशा से पसंद रहा है और मुझे खुशी है कि मुझे इस बेहद खास सीरीज़ का हिस्सा बनने का मौका मिला, जिसका निर्देशन मास्टर ऑफ थ्रिलर्स विक्रम भट्ट कर रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी