इस बॉलीवुड सुपरस्टार स्टार के साथ काम करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू

Webdunia
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (11:45 IST)
भारत की हरनाज संधू ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतकर देश का मान बढ़ाया है। हरनाज से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। हरजान संधू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

 
हरजान 'यारा दियां पौ बारां' और 'बाईजी कुट्टांगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हरनाज संधू बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं। हरनाज ने कहा कि मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद अब वो फिल्मों में कदम जमाना चाहती हैं।
 
हरनाज ने बताया है कि वह शाहरुख खान का बेहद सम्मान करती हैं और वह उनके साथ बॉलीवुड का सफर शुरू करना चाहती हैं। हरनाज ने कहा, मैं एक ऐसी इंसान हूं जो कभी जिंदगी की प्लनिंग नहीं करती हूं। मैं पेशे से एक कलाकार रही हूं, मैं पिछले पांच साल से थिएटर कर रही हूं। 
 
हरनाज ने कहा, मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मुझे उनके काम करने का तरीका पसंद है, मुझे गुणवत्ता और कला पसंद है, उनकी फिल्मों में भावना और गहराई होती है। मैं शाहरुख खान का बहुत सम्मान और उनसे प्यार करती हूं।
 
उन्होंने कहा, शाहरुख ने जितनी मेहनत की है और अब भी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह कभी भी पर्याप्त नहीं है। लेकिन वह हमेशा जमीन से जुड़े रहते है, उन्होंने हमेशा सफलता हासिल की है। और जिस तरह से वह हर इंटरव्यू में बात करते हैं, वह सच में मुझे प्रेरित करते हैं कि यह सिर्फ आपके रवैये के बारे में है जो आपको जगह देता है। वह एक है अद्भुत कलाकार और अद्भुत इंसान।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख