मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

Webdunia
टॉम क्रूज अभिनीत फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' की बेहद तारीफ हुई है। खासतौर पर 56 वर्षीय टॉम क्रूज ने जिस तरह से अपने स्टंट्स को अंजाम दिया है वो दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर करता है। 
 
भारत में इस फिल्म ने आईमैक्स प्रिव्यू के जरिये 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को 13.50 करोड़ रुपये, शनिवार 16.65 करोड़ रुपये और रविवार को 25.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने 56.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह ग्रॉस कलेक्शन हैं।
 
फिल्म के कलेक्शन बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में ही अच्छे रहे हैं। छोटे शहरों में फिल्म का प्रदर्शन कमजोर है। जहां तक कलेक्शन की बात है तो ये उम्मीद से थोड़े कम हैं। इसके बावजूद उम्मीद है कि फिल्म वीकडेज़ में भी अच्छा करेगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख