मिथुन चक्रवर्ती रखते हैं बहू का ध्यान, सेट पर पहुंचाई बिरयानी

Webdunia
शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (10:59 IST)
राजन शाही के शो 'अनुपमा' के कलाकार और क्रू मेंबर्स बड़े आश्चर्य में थे। मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू मदालसा शर्मा चक्रवर्ती के सेट पर खाना लेकर पहुंचे। शाकाहारी भोजन, खासतौर पर वेज बिरयानी का आनंद न केवल मदालसा बल्कि सभी ने लिया। 
 
अभिनेत्री मदालसा, जो काव्या की भूमिका निभाती हैं, की शादी मिथुन के बेटे मिमोह से हुई है, कहती हैं- “मेरे ससुर एक शानदार रसोइए हैं। विभिन्न व्यंजनों के बारे में उनका ज्ञान अद्भुत है। वह अपनी खुद की रेसिपी बनाते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं मैं उसका स्वाद लेती हूं। मुझे यह दुनिया का सबसे स्वादिष्ट व्यंजन लगता है। जब पिताजी ने हम सभी के लिए बिरयानी भेजी, तो पूरे कलाकारों ने भोजन का आनंद लिया।”
 
राजन शाही के साथ काम करने पर वह कहती हैं, “यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मेरे मन में वर्षों से उनके प्रति असीम सम्मान है और आखिरकार, जब मुझे काव्या का किरदार मिला तो यह बहुत अच्छा लगा। जब मैंने पहली बार काव्या की भूमिका सुनी तो मैंने तुरंत हां कह दिया। हर दिन जब मैं कुछ अच्छा करने की भावना के साथ सेट पर आती हूं। मेरा परिवार महसूस करता है कि काव्या वास्तव में एक मजबूत चरित्र है और बहुत अलग तरीके से सोचती है। वे खुश हैं कि मैं भूमिका को दृढ़ता से निभा रही हूं।” 
 
निर्माता राजन शाही ने कहानी के रूप में अनुपमा के साथ इतिहास रचा है जैसे उन्होंने बिदाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ बनाया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख