Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक थे। उन्होंने भाजपा के समर्थन में पश्चिम बंगाल में कई रोड़ शो और सभाएं की। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद अब मिथुन ने राजनीति से तौबा कर ली है।
मिथुन ने कहा कि अब वह राजनीति के बारे में बात नहीं करेंगे और एक अभिनेता तौर पर पेशेवर करियर की शुरुआत करेंगे। मिथुन चक्रवर्ती ने बीते दिन उत्तरी कोलकाता में मतदान करने के बाद कहा, आज मैं एक महत्वपूर्ण बात की घोषणा करता हूं कि मेरी पार्टी के निर्देशानुसार मैंने 30 मई तक राजनीति की और अब मेरे लिए कोई राजनीति नहीं है। मिथुन ने कहा, अब से मैं अपने पेशेवर करियर पर ध्यान केंद्रित करूंगा।
मिथुन करीब 30 से 40 मिनट तक मतदान लाइन में खड़े रहे और फिर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि कतार में खड़े हुए बिना वोट डालने के अनुरोध के बावजूद उन्होंने ऐसा इनकार कर दिया और आधे घंटे से अधिक समय तक लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में आर्ट हाउस ड्रामा मृगया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 1982 में डिस्को डांसर से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई, जिसके बाद उन्हें अग्निपथ, तकदीर, बात बन जाए जैसी कई फिल्मों में काम किया।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत 2014 में टीएमसी से की थी। ममता बनर्जी ने उन्हें राज्यसभा सांसद के लिए नामित किया था। दिसंबर 2016 में उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह मार्च 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।