'शक्तिमान' को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी में मुकेश खन्ना, बनेगी कृष और रा-वन से भी बड़ी फिल्म!

Webdunia
गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (18:01 IST)
90 के दशक का देश का पहला सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' बच्चों का सबसे फेवरिट शो था। लॉकडाउन के समय 'शक्तिमान' को फिर से शुरू किया गया और उसे पुराना वाला ही प्यार मिला। अब शक्तिमान के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, 'शक्तिमान' पर फिल्म बनने जा रही है।

 
खबरों के अनुसार मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' को एक बार फिर से दर्शकों के सामने पेश करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि 'शक्तिमान' पर अब फिल्म बनाई जाएगी। चर्चा ये है कि इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जाएगा और शक्तिमान' के शुरुआत से लेकर अंत के सफर को दिखाया जाएगा।
 
बताया जा रहा है कि मुकेश खन्ना ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं मेकर्स का कहना है कि ये 'कृष' और 'रा.वन' से भी बड़ी फिल्म होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट भी बड़ा होगा और इसे रिलीज भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। 
 
इस बारे में मुकेश खन्ना ने कहा कि ये किसी सपने से कम नहीं है। इस फिल्म के लिए हम किसी बड़े चेहरे की तलाश कर रहे हैं। जब तक वो फाइनल नहीं हो जाता, हम किसी भी तरह की घोषणा नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'शक्तिमान' के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया जा सकता है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख