बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि तंबाकू प्रोडक्ट्स के साथ निकोटिन का उपयोग हुक्का पार्लर में किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया, हमारी टीम को जानकारी मिली थी कि हुक्का के नाम पर वहां तंबाकू का इस्तेमाल हो रहा है। हर्बल हुक्का की आड़ में तंबाकू वाला हुक्का उपयोग किया जा रहा है। अगर यह साबित हो जाता है कि उन्होंने तंबाकू हुक्का का इस्तेमाल किया है, तो उन पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत आरोप लगाया जाएगा।
खबरों के अनुसार छापेमारी के वक्त मुनव्वर फारुकी हुक्का बार में ही मौजूद थे। बाद में उनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव आया और केस रजिस्टर किया गया। हालांकि उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई। हालांकि इस मामले में मुनव्वर फारूकी की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है।
हिरासत से छुटने के बाद मुन्नवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उनके चेहरे पर स्माइल नजर आ रही है। इसके साथ मुनव्वर ने लिखा, वह थके हुए हैं और ट्रैवल कर रहे हैं।