अक्षय ने सोशल मीडिया ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया, जिसके बाद मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'यह स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने का अच्छा प्रयास है। स्वच्छ भारत बनाने के लिए 125 करोड़ भारतीयों को एकसाथ मिलकर काम करना होगा।'
मोदी के ट्वीट के बाद अक्षय कुमार ने जवाब में लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद। उम्मीद है कि हम लोगों की धारणा बदलने और बदलाव लाने में कामयाब होंगे।' उल्लेखनीय है कि पिछले माह राष्टीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और इस फिल्म पर चर्चा की थी।