नरगिस फाखरी जब यूएस चली गईं और लंबे समय तक उनकी कोई खबर नहीं मिली तो बॉलीवुड में अफवाह फैल गई कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप होने का उन पर गहरा असर हुआ और वे निराश होकर बॉलीवुड छोड़ रही हैं। नरगिस तक भी बात पहुंच गई और उन्हें लगा कि इससे उनका करियर चौपट हो सकता है तो फौरन इंस्टाग्राम पर हाजिर हो गईं।