शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं प्रतीक सहजपाल की गलती के दंडअनुसार सभी जंगलवासी इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए जाते हैं। इस पर विशाल कोटियन भड़क जाते हैं और वह बिग बॉस के कैमरे सामने आकर कहते हैं कि उसने कैसे हाथ उठाया इसका कोई उल्लेख नहीं।
विशाल कहते हैं, मुझे नहीं पता आप उसको दिखाने की हिम्मत रखते हैं या नहीं, लेकिन हम से कोई हाथ उठाएगा तो सोच-समझकर फैसला लीजिएगा। अगर आपको ये बदतमीजी लगे तो मुझे हर हफ्ते नॉमिनेट करो। आप नहीं है जो बचाते हैं, जनता है जो बचाती है, इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।