ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुईं नीतू कपूर, बोलीं- रोज कोई न कोई उनकी याद दिला देता है

Webdunia
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (15:09 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर अक्सर अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हो जाती हैं। इन दिनों नीतू कपूर डांस शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' को जज करती नजर आ रही हैं। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें कंटेस्टेंट्स ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें ट्रिब्यूट देते दिखाई दे रहे हैं।

 
इस दौरान शो की कंटेस्टेंट की दादी नीतू कपूर को स्पेशल गिफ्ट देती हैं। वह बताती हैं कि 'साल 1974 में मेरे पति ने ऋषि कपूर से मुलाकात हुई थी और वो हमेशा उन्ही के बारे में बात करते रहते थे। ऋषि जी ने हमेशा मेरे पति को सपोर्ट किया है और मैं उनके याद में कुछ लाइन गाना चाहती हूं'।
 
इसके बाद वह फिल्म रेशमा का लोकप्रिय गाना 'लंबी जुदाई' गाती हैं। जिसको सुनते ही नीतू इमोशनल हो जाती हैं। नीतू अपने पति ऋषि कपूर को याद करते हुए कहती हैं, हमारा कुछ तो कनेक्शन होगा। अभी दो साल होने वाले हैं और मैं आप से अब मिली। मैं रोज किसी न किसी से मिलती हूं और रोज कोई न कोई मुझे उनकी याद दिला देता है। सबकी एक कहानी है उनके साथ और हर कोई उन्हें बहुत खुशी से याद करता है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख