'द कपिल शर्मा शो' में पति रोहनप्रीत संग पहुंचीं नेहा कक्कड़, कपिल शर्मा के साथ की जमकर मस्ती
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (18:02 IST)
कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते कोई मशहुर सेलेब्रिटी शिरकत करता है। इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' पर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह मेहमान बनकर पहुंचेंगे। अपनी शादी के बाद पहली बार नेहा और रोहनप्रीत इस शो में नजर आएंगे।
इस शो के कलाकारों ने नवविवाहित दंपत्ति के लिए शादी के बाद की रस्में भी कीं और एक रोमांटिक माहौल बना दिया, जिसमें उन्होंने साथ मिलकर एक खूबसूरत डांस का मजा लिया।
अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर कपिल शर्मा इस नवविवाहित जोड़ी के साथ मजेदार चर्चा करते नजर आएंगे, जिसमें ये तीनों मिलकर इस शाम को मस्ती और मेलोडी से सराबोर कर देंगे।
इंडियन आइडल 2020 की जज नेहा अपने पति के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताएंगी। इसके अलावा इस शो के कलाकार भी अपने गुदगुदाने वाले एक्ट्स से दर्शकों को लोटपोट कर देंगे।