ओ सजना गाने में नेहा कक्कड़ के अलावा धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा भी नजर आ रहे हैं। यह गाना 'ओ सजना' एक लव रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे जानी द्वारा लिखा गया है और तनिष्क बागची द्वारा इसमें संगीत दिया गया है।
'ओ सजना' टाइटल के इस नए गाने में प्रियांक शर्मा, नेहा कक्कड़ और धनश्री वर्मा के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। गाने में प्रियांक को धनश्री और नेहा कक्कड़ दोनों के साथ इश्क फरमाते देखा जा सकता है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।