मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश ने 9 फरवरी को उदयपुर में रुक्मिणी सहाय से शादी की। उदयपुर में शानदार शादी के बाद 17 फरवरी को मायानगरी मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन किया गया। नील नितिन मुकेश का परिवार बॉलीवुड में 50 वर्षों से सक्रिय है लिहाजा कई सितारे शुभकामनाएं देने पहुंचे। हालांकि चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। मानव गंगवानी द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों में नील और रुक्मिणी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रेखा, कैटरीना कैफ सहित कई लोग पहुंचे। पेश है चुनिंदा फोटो... आपके लिए। (सभी फोटो: Ashish Vaishnav / Indus Images)